How to keep your family safe in Corona Time?
Today, every person thinks that "Can we live our life as before?" "Can you go where you want as before?" But the truth is that life has changed completely, now one person is afraid to meet another person.
When a customer comes to the shop, the shopkeeper asks to buy the goods only after strictly following the sanitizer and social distancing.
Today we cannot send our children out of the house, we have to think 10 times to go to the house of our own relatives.
Don't know if everything will be normal like before? Today's time seems to be how to protect our family. Today, tears are seen in the eyes of the laborers who went to earn bread in big cities.
After all, what was their fault? Today, no human in the world can guarantee his safety. But the responsibility of the family is always with every human whether he lives in this world or not.
Today in our country India, about 1 lakh people have been infected and about 3000 people have died. All those thousands will also have the responsibility of their family. Who will financially protect the families of all those thousands?
I think life insurance is the only weapon that will provide financial security in this corona period. And that's why the importance of life insurance has increased manifold in today's time.
One good thing is that IRDA has asked all the insurance companies to pay all the claims of death from Corona, so somewhere we can use our insurance Can protect the family.
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
_Hindi Translation
कोरना टाइम में अपने परिवार को कैसे सुरक्षित रखे?
आज हर इंसान सोचता है कि "क्या हम पहले की तरह अपनी लाइफ को भरपूर जी सकते हैं?" "क्या पहले की तरह जहाँ मन करे वहां जा सकते है ?" पर सच तो यह है कि लाइफ बिलकुल बदल चुकी है , अब एक इंसान को दूसरे इंसान से मिलने से डर लगता है। दुकान में जब कोई ग्राहक आता है तो दूकानदार सख्ती से सेनिटाइज़र और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करने के बाद ही सामान खरीदने को कहता है। आज हम अपने बच्चो को घर से बाहर नहीं भेज सकते है, अपने ही रिश्तेदारों के घर जाने के लिए हमें 10 बार सोचना पड़ता है। पता नहीं सब कुछ पहले जैसा नार्मल हो जाएगा या नहीं ?
आज का समय देखके लगता है कि हम अपने परिवार की सुरक्षा आखिर कैसे करें। आज उन मजदूरों की दशा देखके आँखों में आंसूं आ जाते है जो बड़े शहरों में रोटी कमाने गए थे। आखिर उन का क्या कसूर था। आज दुनिया का कोई भी इंसान अपनी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता है। लेकिन परिवार की जिम्मेदारी तो हमेशा हर इंसान के साथ है चाहे वो इस दुनिया में रहे या न रहे।
आज हमारे देश भारत में लगभग 1 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 3000 लोगों की मृत्यु हो गयी है। उन सब हज़ारों लोगों पर भी उनके परिवार की जिम्मेदारी होगी। कौन उन सब हज़ारों लोगों के परिवार की आर्थिक सुरक्षा करेगा ? मुझे लगता है कि जीवन बीमा ही एक ऐसा हथियार है जो इस कोरोना काल में आर्थिक सुरक्षा देगा। और इसलिए आज के समय में जीवन बीमा का महत्त्व कई गुना बढ़ गया है एक अच्छी बात ये है कि IRDA ने सभी बीमा कंपनियों को ,कोरोना से मृत्यु के सभी दावों को भुक्तान करने को कहा है , इसलिए कहीं ना कहीं हम बीमा के द्वारा अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं।